नाला तोड़ते हुए घर में घुसा बेकाबू डंपर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

नाला तोड़ते हुए घर में घुसा बेकाबू डंपर

संवाददाता विवेक मिश्रा


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

कस्बे के डाक बगले के पास गिट्टी लदा अनियंत्रित डंपर नाले को तोड़ते हुए घर में जा घुसा। हादसे से लोग बाल-बाल बच गए।
गुरुवार को सुबह करीब छह बजे बाईपास की ओर जा रहा गिट्टी लदे डंपर के चालक दिनेश पुत्र उमाशंकर निवासी शिकरौ मऊ को नींद की झपकी आ गई। जिससे डंपर अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के बनाए गए नाले को तोड़ते हुए मुन्ना पुत्र केशव याज्ञिक के घर के छज्जे से टकराते हुए वही पास में रखे पान के डिब्बे को तोड़ दिया। वहीं बैठे हरिनारायण पुत्र देवीदीन को मामूली चोटे आने पर परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया।

घटना को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने बताया कि विगत माह देवी जी तिराहे के पास संजय इलेक्ट्रानिक की दुकान में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घुसा था। जिससे दुकानदार सहित राहगीर बाल बाल बचे थे। कस्बे के भीड़भाड़ इलाके से राष्ट्रीय राजमार्ग के गुजरने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। मांग किया कि बाईपास रोड बनाया जाए।