बुखार, पेटदर्द से दो वृद्ध, एक महिला की गई जान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बुखार, पेटदर्द से दो वृद्ध, एक महिला की गई जान

kk


संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

गर्मी के चलते जिला अस्पताल में बुखार, पेटदर्द व डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुखार व पेट दर्द के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस को बताए बिना परिजन शव को अपने घर ले गए। रविवार को नौ मरीज भर्ती हुए।

रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी निवासी रामनिरंजन (80) को बुखार व पेटदर्द के चलते परिजन जिला अस्पताल ला रहे थे। जहां पर रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डाक्टर ने  मौत की पुष्टि की। कर्वी कोतवाली अंतर्गत खरौंध के बडातीर निवासी रामनारायण (85) को पुत्र शिवकुमार ने बुखार व पेटदर्द के चलते जिला अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में मौत हो गई।

जिला अस्पताल में डाक्टर ने इसकी पुष्टि की। कर्वी कोतवाली अंतर्गत ट्रैफिक चौराहा निवासी अनिल जायसवाल (58) को रविवार की सुबह बुखार व पेटदर्द के चलते पत्नी संगीता देवी जिला अस्पताल ले जा रही थीं। रास्ते में उनकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।