परिवहन मंत्री को कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया आमंत्रण
राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष ने परिवाहन राज्य मंत्री को आमंत्रित करते
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश लगातार विकास के मार्ग पर है। सड़कों से लेकर अन्य निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं।
शादी समारोह में आए केंद्र सरकार के राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत उर्फ प्रिंस करवरिया से भेंट की। अध्यक्ष ने उन्हें शिवरात्रि से होने वाले रामायण मेला में आमंत्रित भी किया।
इस पर उन्होंने कहा कि उनके बाबा स्व. गोपाल कृष्ण करवरिया के कामों से वह वाकिफ हैं। उन्होंने जिस सादगी व दृढ़ता से काम किया उसके हम सब कायल हैं। वह रामायण मेला में आने का प्रयास करेंगे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश पीएम की अगुवाई में लगातार विकास के मार्ग पर है। इस मौके पर महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।