शिक्षको को स्मार्ट पैनल, ई-कंटेंट पर दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण मे मौजूद शिक्षक
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
एलआईसी एचएफएल के सहयोग से इब्तिदा संस्था द्वारा संचालित साथी प्रोजेक्ट के तहत मानिकपुर ब्लॉक के बीआरसी भवन में राजकीय विद्यालयों के शिक्षको का स्मार्ट पैनल और ई कंटेंट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 20 राजकीय विद्यालयों के 25 शिक्षको ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।
इब्तिदा के द्वारा ब्लाक मानिकपुर के राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम तैयार किये गए है। प्रशिक्षण में एनीमेशन एव वीडियो, डिजिटल कंटेंट, स्मार्ट पैनल फीचर्स के बारे में शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया। इसी के साथ पैनल के बेहतर उपयोग, सुरक्षा और रखरखाव के लिए शिक्षको को प्रेरित किया। प्रशिक्षण का उदेश्य शिक्षको में स्मार्ट क्लास रूम और डिजिटल शिक्षा की समझ को बढाना था।
इब्तिदा संस्था के कार्यक्रम समन्वयक दयाराम सावरिया ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए स्मार्ट क्लास रूम के महत्त्व को बताया। प्रशिक्षण से सभी शिक्षक प्रभावित हुए। इस मौके पर इब्तिदा संस्था मानिकपुर के लोकेशन कोआर्डिनेटर लक्ष्मी नारायण, दीपक सिंह, फील्ड कोआर्डिनेटर सुमित्रा और संजय ने प्रशिक्षण को सफल बनाने का प्रयास किया।