आपदा से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आपदा से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण

चित्रकूट इंटर कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रशिक्षु

चित्रकूट इंटर कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रशिक्षु


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव  के निर्देशानुसार चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आपदा प्रबंधन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। जिला आपदा विशेषज्ञ राहुल सिंह रजावत ने विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम गुरुवार तक चला। प्रत्येक ब्लॉक में दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा।

मुख्य मास्टर प्रशिक्षक टीम लीडर विवेक तिवारी, मास्टर प्रशिक्षक प्रेसू वर्मा, राजेश भारती आदि जानकारी दे रहे हैं। जिसमें शिक्षक, सचिव, प्रधान, समूह सखी आदि को आमंत्रित कर बाढ़, सर्पदंश, अतिवृष्टि, वज्रपात, भूकंप, अग्निकांड, लू, शीत लहर आदि आपदाओं के दौरान घरेलू संसाधनों से निवारण के उपाय बताए गए। सड़क दुर्घटना और सर्पदंश होने पर प्राथमिक उपचार करने की विधि और हृदयाघात होने पर सीपीआर के तरीको से अवगत कराया। कार्यक्रम में फायर ब्रिगेड के जवानों ने हिस्सा लेकर फायर एक्सटिंग्विशर, घरेलू सिलेंडर की आग से रोकथाम आदि विषयों पर जागरूक किया।