मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

निर्देश देते डीएम, सीडीओ

निर्देश देते डीएम, सीडीओ


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर गुरुवार को मतगणना कार्य के लिए मतगणना कार्मिकों को ऑडिटोरियम हाल में प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिहीन सकुशल संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 जून को प्रातः 8 बजे से राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में चित्रकूट एवं मानिकपुर विधानसभा की मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण में चक्रवार गणना में भरे जाने वाले प्रपत्र, मत पत्र लेखा, 17 सी का मिलान, एड्रेस टैग, ईवीएम मशीन की टोटल बटन से मिलान आदि के संबंध में विस्तृत मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर दोनों विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। कहा कि मतगणना कराए जाने के संबंध में प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त करें। ताकि मतगणना के दिन कोई समस्या न हो।

मतगणना कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। भलीभांति प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कार्यों एवं दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन सुनिश्चित करें। कहा कि सभी लोग प्रातः 06 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्सो द्वारा मतगणना कार्मिकों को विधिवत्त प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित संबंधित अधिकारी, मतगणना कार्मिक मौजूद रहे।