अन्ना गौवंशों के झुंड से परेशान कस्बावासी
सड़को पर घूम रहे अन्न गोवंश
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
कस्बे में जगह-जगह आवारा गोवंश के झुंड दिखाई देते हैं। इन झुंड को देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें झलक रही हैं। अभी चार महीने से आवारा गोवंश बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहे थें। फिर अचानक से इनकी बढ़ोतरी होने से सभी परेशान हैं, क्योंकि गोवंश जिस किसान के खेत में घुस जाते हैं उसकी फसल को खाने के बाद तहस-नहस भी कर देते हैं।
सड़क पर घूमते अन्ना गोवंश ब्लाक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी, बस स्टैंड, नांदी हनुमान रोड मे खड़े दिखाई देते हैं। जबकि शासन द्वारा इन्हे संरक्षित करने के लिए कई बार आदेश दिये गये है लेकिन देर शाम होते ही झुंड के साथ सड़कों पर आ जाते है। जिससे निकालने वाले लोंगों के हादसों का खतरा बढ़ जाता है। कभी कभार गौवंश लडने लगते है। राहगीरो टकराते हैं। लोग चुटहिल भी हो जाते हैं।
इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय समिति को पत्राचार किया गया है। गौवंशो को गौशाला मे जल्द सुरक्षित किया जाएगा। बताया कि ब्लाक की 80 ग्राम पंचायत के सापेक्ष कुल 77 गौशाला बनी है। जिसमे लगभग 6572 गौवंश संरक्षित किया गया है। जिन गांव की गौशाला मे गौवंश संरक्षित नही है उन्हे नोटिस देकर कारवाई की जायेगी।