आज सावन का पहला सोमवार, सज गए शिवालय

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आज सावन का पहला सोमवार, सज गए शिवालय

सावन के पहले सोमवार को मतगजेंद्र नाथ मंदिर मे कुछ इस तरह सजाया गया भगवान शंकर को

सावन के पहले सोमवार को मतगजेंद्र नाथ मंदिर मे कुछ इस तरह सजाया गया भगवान शंकर को


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी आते है। जिसकी तैयारियां रामघाट स्थित मत्यगजेंद्रनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में शुरू हो गई है। वही अन्य मंदिरो को सजाया सवारा जा रहा है। इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार के दिन से हो रही है। जिला प्रशासन ने भी इसकी तैयारी कर ली है। कई श्रद्धालु एक दिन पहले धर्मनगरी पहुंच गए हैं। धर्मनगरी सहित जिले पहाड़ी कस्बा स्थित पालेश्वनाथ मंदिर, सरैंया क्षेत्र सोमनाथ मंदिर, मऊ क्षेत्र के ऋषियन मंदिर, भरतकूप क्षेत्र के मड्फा पहाड़ स्थित शिवालय में दर्शन के लिए सावन माह में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

सोमवार को मुख्यालय में बड़े वाहनों के आने पर प्रतिबंध

 श्रवण मास में प्रत्येक सोमवार के दिन बड़े वाहनों के जिला मुख्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें रेहुटिया रेलवे क्रॉसिग के पूर्व प्रयागराज रोड प्रातः तीन से रात्रि 9ः30 बजे, खोह पुलिस लाईन तिराहा मानिकपुर रोड प्रातः तीन से रात्रि 9ः30 बजे, लोढवारा रोड राजापुर मार्ग प्रातः तीन से रात्रि दस बजे व शेषनपुरवा मोड़ सोनेपुर सतना रोड प्रातः तीन से रात्रि 10ः30 बजे एवं बेड़ी पुलिया मत्यगजेंद्रनाथ धर्मकांटा बांदा रोड सुबह तीन से रात्रि 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

एसडीएम ने शिवालयों का भ्रमण कर लिया जायजा

 गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली सहित अन्य ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में श्रावण मास के प्रथम सोमवार की पूर्व संध्या एसडीएम प्रमोद झा ने कस्बे के द्वादश शिवालाओं का भ्रमण करते हुए साफ सफाई सुरक्षा का निरीक्षण किया।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार से कस्बे के देवीदयाल शिवाला सब्जी मण्डी, हनुमान मन्दिर रोड शिवाला, अर्द्धनारेश्वर शिवाला, शिवहरे शिवाला सहित कस्बे के द्वादश शिवालयों में शिवभक्त पूजा अर्चना करने को उमड़ते हैं। शिवालयों को भव्यता के साथ सजाया गया है। एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने भ्रमण कर सफाई, सुरक्षा आदि इंतजाम की जानकारी की।

ईओ बीएन कुशवाहा को निर्देश दिए कि कस्बे के शिव मंदिरों के आसपास साफ सफाई, विद्युत व्यव्स्था, अन्ना गोवंशो को संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। मंदिर में अशोक द्विवेदी, दीपक कुमार जायसवाल, मुन्ना चौरसिया, देवकीनंदन मोदनवाल, दीपक श्रीवास्तव, जगदीश जायसवाल, रमेश मोदनवाल, राकेश नामदेव आदि प्रतिदिन अलग-अलग सजावट करते हैं।