टीआई ने कांवड़ यात्रियों को पहनाया फूलमाला

कावरियों के जत्था का स्वागत करते टीएसआई
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
सावन माह में बड़ी संख्या में कांवडिये धर्मनगरी पहुुंच रहे हैं। जिनका शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के बाहर ट्राफिक पुलिस ने फूलमाल पहनाकर स्वागत किया।
शुक्रवार की दोपहर को इंटरसिटी एक्सप्रेस से तीन सैकडा से अधिक कावड यात्री पहुंचे। जिनका स्वागत ट्राफिक पुलिस ने माला पहनाकर किया गया।
कावंडिया यात्रा में शामिल उन्नाव जिले के किशन कुमार, उमेश ने बताया कि वह कई साल से धर्मनगरी आते हैं। इस साल सैकड़ों साथियों के साथ आए हैं। इस दौरान ट्राफिक पुलिस के यातायात प्रभारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।