53 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

53 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

एसपी कार्यालय मे पुलिस गिरफ्त मे गांजा तस्कर

एसपी कार्यालय मे पुलिस गिरफ्त मे गांजा तस्कर


:नारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मादक पदार्थ बिक्री व तश्करी की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर लगभग 53 किग्रा गांजा समेत तीन अतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मंगलवार को एसपी कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए एसपी एके सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पांडेय को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा की तश्करी होने वाली है। इस पर कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को अवगत कराकर संयुक्त टीम ने बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे खोह स्थित अंडरब्रिज के पास से इस्माइल खा पुत्र सलीम खा निवासी गोल चौक के पास कबीर नगर रायपुर छत्तीसगढ़, विष्णु साहू पुत्र हेमंता निवासी राजामंडा थाना एम रामपुर कालाहांडी उड़ीसा व विजय गुप्ता पुत्र रज्जन गुप्ता निवासी जगदीशगंज कर्वी को दबोच लिया। पकड़े गए तश्करों के कब्जे से दो कार में 52 किग्रा 840 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

जामातलाशी में 32 बोर के दो तमंचे, तीन मोबाइल, 10 हजार 680 रुपए मिले हैं। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि उड़ीसा से कम दाम में गांजा खरीदकर उप्र, बिहार आदि राज्यों में सप्लाई करते हैं। बताया कि यहां विजय के वाहन में गांजा रखते समय पकड़े गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनो तश्करों को जेल भेजा है। कोतवाली पुलिस टीम में जिला कारागार चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे।