बुखार से मासूम समेत तीन लोगों की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
बुखार से मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शव को अपने घर ले गए। इसके अलावा बुखार, जुकाम, खांसी व उल्टी दस्त से ग्रसित आठ मरीज भर्ती हुए। सोमवार को जिला अस्पताल में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या तीन सौ से अधिक रही।
सीतापुर चौकी क्षेत्र के छपरामाफी निवासी लालचंद्र की दो वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी को बुखार के चलते पिता ने सोमवार को भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शिवरामपुर कस्बा निवासी रघुवीर प्रसाद (60) को भी परिजनों ने सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी क्रम में मानिकपुर के विनयपुर निवासी सहसराम की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की भाभी मायादेवी ने बताया कि एक सप्ताह से सहसराम को बुखार आ रहा था। इससे वह बेहद कमजोर हो गया था।
मानिकपुर में दवा कराई लेकिन फायदा न होने पर जिला अस्पताल लेकर आए थे। इसके अलावा तरौंहा निवासी कीर्ती (40), रुखमा खुर्द निवासी अवधेश की दो वर्षीय पुत्री रीना, मुस्लिम पुरवा निवासी लखन (45), औदहा निवासी रामऔतार (35), गोबरिया बुजुर्ग निवासी विजय कुमार का चार वर्षीय पुत्री ऋषि, वीरामाफी निवासी कौशिल्या (30), चितरा गोकुलपुर निवासी सावित्री (18), खरसेड़ा निवासी जानकी (40) को जुकाम, खांसी, बुखार व उल्टी दस्त के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।