अध्यक्ष पद पर तीन, सचिव के लिए भरे गए छह नामांकन पत्र

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

अध्यक्ष पद पर तीन, सचिव के लिए भरे गए छह नामांकन पत्र

नामांकन पत्र जमा करते अधिवक्ता

नामांकन पत्र जमा करते अधिवक्ता


संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदो के लिए पर्चे दाखिल किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन, सचिव के लिए छह एवं अन्य पदो के नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

इल्डर कमेटी के चेयरमैन चुनाव अधिकारी चन्द्रपाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार सिंह, संजय करवरिया, अवधेश प्रसाद मिश्र, सचिव पद पर पंकज त्रिपाठी, चन्द्रमौलि मिश्रा, राजकुमार यादव, सचिन श्रीवास्तव, मनोज कंचनी, राजेश सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार शुक्ला, शिव कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, कनिष्ठ कार्यकारिणी में लवकुश, विपिन सिंह, लालबहादुर, बाबूलाल, नीरू गुप्ता, मेहराज प्रजापति, राजेश जानोकर, राजेन्द्र सिंह यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दस वर्ष के ऊपर पद के लिए शिवनरेश सिंह, राजकुमार प्रजापति, दस वर्ष से नीचे पद पर शशिभूषण पाल, आशीष तिवारी, शिवकुमार कुशवाहा, मनमोहन चतुर्वेदी, श्यामबाबू पयासी, संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद पर शत्रुघ्न प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद से कमलेश यादव, विक्रम सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाशन एवं प्रवक्ता पद पर बालकृष्ण पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष के ऊपर मोतीलाल सेन, उमेश प्रजापति, अवधेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, रामरूप, कुंजबिहारी जायसवाल ने पर्चा दाखिल किया है।

सहायक चुनाव अधिकारी चुनबाद प्रसाद ने बताया कि 16 दिसम्बर को आपत्ति एवं निस्तारण, 18 दिसम्बर को नाम वापसी, प्रत्याशियों का प्रकाशन होगा। इसी क्रम में 19 दिसम्बर को दक्षता भाषण, 21 दिसम्बर को मतदान व 22 दिसम्बर को मतगणना होगा। निर्वाचन में सहायक चुनाव अधिकारी योगेश श्रीवास्तव, हेमराज सिंह, राज नारायण पांडेय, बिनीत पयासी, दमयंती सहयोग कर रहे हैं।