चोरो ने बनाया सोने चादी की दुकान को निशान, जेवरात नगदी चोरी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चोरो ने बनाया सोने चादी की दुकान को निशान, जेवरात नगदी चोरी

चित्रकूट

 टूटी पड़ी अलमारी


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट 
शिवरामपुर कस्बे में इन दिनों चोरी की घटनाएं आम बात बन गई है। बीती रात्रि चोरो सोने चांदी की दुकान से लाखो का माल पर दिया पीड़ित ने कोतवाली में चोरी की घटना की तहरीर दी है।
पीड़ित शिवरामपुर इस्थित सोनारन पुरवा निवासी आशीष सोनी ने बताया की बीती तीन अगस्त को चोर उसकी दुकान का शटर तोड़ कर घुस गए और सोने चादी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए।
शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोली तो दुकान का समान बिखरा पड़ा था और दुकान में रखे लगभग दस हजार रूपये व आभूषण गायब थे पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।चौकी प्रभारी रजोलनागर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फूटेज चेक कराये जा रहे है।