पुलिस अभिरक्षा से भागा चोर 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हुआ गिरफ्तार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

पुलिस अभिरक्षा से भागा चोर 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हुआ गिरफ्तार

कोतवाली कर्वी की फाइल  फोटो

कोतवाली कर्वी की फाइल फोटो


:लापरवाही में मुख्य आरक्षी व होमगार्ड निलंबित

:भागे चोर समेत मुख्य आरक्षी व होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के एसपी ने दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

एसओजी व कोतवाली पुलिस एक चोर को तमंचा व जेवर के साथ पकड़ कर लाई, लेकिन चोर पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर भाग गया। सुबह मामले की जानकारी होते ही कोतवाली के पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया। मामले को संज्ञान में लेकर एसपी ने डयूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबिल व होमगार्ड को निलंबित कर दिया है। भागे चोर समेत इन तीनों पर एफआईआर भी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही  पुलिस टीमे चोर की तलाश मे जुट गई जिसे देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है ।एसपी ने कहा  की चोर को न्यायालय  के समक्ष पेश कर जेल भेजा जायेगा।

मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव निवासी शिवबली को एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कर्वी शहर से गिरफ्तार किया था। उसके पास तमंचा के अलावा चोरी के जेवर व नगदी भी बरामद हुई थी। इसे कोतवाली में ले जाकर इंट्री कराई और बरामद सामान की सुपुर्दगी की। देर रात लगभग दो बजे चोर डयूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। इसकी किसी को भनक नहीं लगी। गुुरुवार की सुबह आठ बजे जब डयूटी बदली और सभी का मिलान हुआ तो शिवबली नहीं मिला। इसकी जानकारी होते ही कोतवाली में हडकंप मच गया।एसपी अरूण कुमार सिंह ने मामले की पूरी जानकारी कोतवाल उपेंद्र सिंह से ली। इसके बाद हेड कन्सटेबिल मुन्ना सिंह, होमगार्ड अजय पाल को निलंबित करने के साथ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही भागे चोर शिवबली के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करने को कहा।

एसपी ने बताया कि चोर के पास रैपुरा, भरतकूप व कर्वी में हुई कुछ स्थानों पर चोरी का सामान बरामद हुआ है। वही पुलिस टीमे चोर शिवबली की तलाश मे जुट गई जिसे 18 घंटे की कड़ी मकस्त के बाद गिरफ्तार किया गया है । एसपी ने बताया की शुक्रवार को चोर को न्यायालय  के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक अभिराक्षा मे जेल भेजा जायेगा।