टप्पेबाज ने बैग से निकाला चांदी का झागल

राजापुर कस्बे के सरांय तलैया चौराहा के पास दिनदहाड़े महिला के बैग से शातिर टप्पेबाज चांदी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट। राजापुर कस्बे के सरांय तलैया चौराहा के पास दिनदहाड़े महिला के बैग से शातिर टप्पेबाज चांदी की छागल निकालकर भाग गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आसपास के दुकानों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा। कमासिन थाना के ग्राम लोहरा निवासी पीड़िता लक्षमनिया निषाद पत्नी शिवकुमार ने बताया कि बड़ी बहन मीरा व भतीजा भगवानदीन के साथ मौसेरे भाई की पुत्री पूजा की शादी में 16 जून को शामिल होकर अतरसुई से वापस आ रहे थे कि सरांय तलैया चौराहा स्थित रज्जू सोनी के सर्राफा की दुकान में अपना छागल ठीक कराकर बैग में रखा। पास में ही खड़ा अज्ञात टप्पेबाज मौका पाकर बैग में रखा लगभग तीन सौ ग्राम चांदी के छागल निकाल कर भाग खड़ा हुआ। टप्पेबाजी की शिकार लक्ष्मिनिया ने पुलिस को सूचना दिया। इंस्पेक्टर रामजीत यादव व एसआई रामवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच पड़ताल करते हुए आसपास के दुकानों व घरो में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस को टप्पेबाज का कोई साफ चेहरा नजर नहीं आया है।