इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ा, परिजनों ने कहा- जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ा, परिजनों ने कहा- जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ा, परिजनों ने कहा- जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अधेड़ की मौत हो गई।


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हुई है। कसहाई गांव के अनुसुइयापुरवा निवासी मुन्ना (50) पुत्र रामलाल ससुराल गया था। जहां उसकी हालत खराब हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के चचरे भाई बाबूलाल ने बताया कि मृतक मुन्ना लाल की पत्नी भोला देवी ससुराल में थी। जिससे मिलने के लिए मुन्ना ससुराल गया था। ससुराल में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जहां हालत खराब होने पर उसके साले ने जानकारी दिया। जिस पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। बताया कि पुत्रियों की शादी करने से उसके पास कर्ज भी हो गया था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान भी था। कोतवाली प्रभारी गुलाब चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों बताया है कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोट आने पर ही सही जानकारी हो सकेगी।