ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किशोर की गई जान
घटना स्थल मे पड़ी ट्रैक्टर ट्राली,मौजूद ग्रामीण
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किशोर की दबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बताया गया कि पहाड़ी थाना अन्तर्गत ग्राम परसौजा निवासी प्रिंसू उर्फ छोटू (15) पुत्र मनराखन उर्फ कल्लू आरख गांव के ही नाबालिग ट्रैक्टर चालक के साथ समीप के तालाब से मिट्टी लेकर दो अन्य साथियों के साथ ट्राली में बैठ कर घर वापस आ रहा था। कुछ दूर आगे गया तो ट्रैक्टर असंतुलित होकर ट्राली सहित पलट गया। जिससे प्रिंसू की दबकर मौके पर मौत हो गई। अन्य साथी बाल बाल बच गए।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह पहुंची। घटना के संबंध में जानकारी की। शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम को भेजा। बेटे की मौत से मां कमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।दो भाईयों में छोटा था। पिता मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। घटना के बाद से चालक व मालिक फरार है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।