आज शिक्षक देंगें धरना, सौपेंगें ज्ञापन
विरोध करते शिक्षक
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को कृषक इंटर कालेज भौंरी मे सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया गया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि शिक्षकों के निर्णय के साथ है। वाजिब मांगों के समाधान होने तक शिक्षकों के आंदोलन मे साथ खडे हैं।
15 जुलाई को अपरान्ह 2.30 से शायं 5 बजे तक पुरानी कोतवाली प्रांगण मे धरना प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौपेंगें। बावजूद इसके मांगें पूरी न होने पर 23 जुलाई को कलेक्ट्रेट मे धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।