कार्यशाला में शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशों के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशों के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में संकुल शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन को जनपद स्तर पर एक दिवसीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन भजन संध्या स्थल रैन बसेरा में सोमवार को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ अमृतपाल कौर, प्राचार्य डायट डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी व बीएसए लव प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सीडीओ ने शिक्षकों, शिक्षक संकुलों को पांच बच्चों का प्रत्येक दिन निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से स्पॉट असेसमेंट कर बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षण रणनीतियां अपनाते हुए शिक्षण कार्य किये जाने को प्रेरित किया। उन्होने बताया कि बच्चे शिक्षक के आचार व्यवहार, पढ़ाने के तरीके, अनुशासन, कार्य व्यवहार आदि से बहुत प्रभावित होते हैं। उन्होंने जनपद को एक्सीलेंट अवार्ड प्राप्त होने पर अध्यापकों की भूमिका की सराहना की। डायट प्राचार्य ने ऋग्वेद की ऋचाओं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षक संकुल को प्रत्येक अध्यापकों के लिए आदर्श प्रस्तुत करने एवं बच्चों को निपुण बनाने के लिए समझाया। साथ ही राज्य परियोजना से उपलब्ध कराए गए शैक्षणिक सामग्रियों में गणित किट, विज्ञान किट, निपुण तालिका, शिक्षक संदर्शिका, कहानी पोस्टर, चित्र पोस्टर आदि के समुचित उपयोग के लिए संवेदनशील होकर प्रभावी प्रयोग के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षा मंत्री का वीडियो संदेश आदि विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण हुए। प्रतिभागियों को अपने विद्यालय, ब्लॉक, जनपद एवं प्रदेश को निपुण बनाने संबंधी शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता, एसआरजी, जिला समन्वयक, शिक्षक संकुल आदि मौजूद रहे।