शिक्षकों को मिला उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

शिक्षकों को मिला उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

शिक्षकों को मिला उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

जनपद मे 84 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के छह दिवसीय द्वितीय चरण का प्रशिक्षण


संवाददाता  विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। जनपद मे 84 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के छह दिवसीय द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को पठन पाठन के साथ ही सेवा की बारीकियों को समझने में सहायक साबित होगा। डायट प्रवक्ता प्रशिक्षण प्रभारी अबू मोहम्मद आसिफ ने नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के उपरांत प्राप्त जानकारियों को विद्यालयों मे धरातल पर उतारने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्राचार्य लव प्रकाश यादव ने प्रशिक्षण का फीडबैक लिया। प्रशिक्षण के संदर्भदाता के रूप में डायट प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, सौरभ चंद्र सविता, अखिलेश कुमार पांडेय, शिव प्रसाद, तारिका सिंह, हेम सिंह, राबिया खातून, मोहित सिंह, डॉ. गोरेलाल, संतोष सरोज ने विभिन्न सत्रों को संचालित किया।