बोल बम के जयकारों से गूंजी तपोस्थली चित्रकूट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बोल बम के जयकारों से गूंजी तपोस्थली चित्रकूट

सावन के दूसरे सोमवार मे मतगजेंद्र नाथ मंदिर मे भगवान शिव को जल चढ़ाते श्रद्धालु

सावन के दूसरे सोमवार पर मतगजेंद्र नाथ मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाते श्रद्धालु


:सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़े शिव भक्त

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी के रामघाट स्थित मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर सहित जिले के सभी शिवालयों में हजारों भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। सुबह से लेकर शाम तक शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज रही।

सोमवार को चित्रकूट के मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर में भक्तों का तातां सुबह चार बजे से लग गया। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ लाइन में आगे बढ़ते श्रद्धालुओं ने शिव जलाभिषेक किया। विधिविधान से पूजा कर बेल पत्र, फूल, फल, धतूररा सहित अन्य सामग्री अर्पित किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे। उमसभरी गर्मी पडने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। जिसको देखते हुए महिला व पुरषों क अलग अलग लाइने बनाकर दर्शन करने दिया गया।

वहीं पहाड़ी कस्बा स्थित पालेश्वरनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भक्त पहुंचे। भरतकूप क्षेत्र के मडफा मंदिर में स्थित भगवान शिव के दर्शन किया। मऊ क्षेत्र के ऋषियन आश्रम स्थित मंदिर में भी भक्तों ने दर्शन किया। ऐंचवारा के चर मंदिर के शिवालय में दर्शन करने के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी रही। राजापुर के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। बोल बम के जयकारों से तुलसी नगर गुंजायमान रही।