अवैध खनन-परिवहन के खिलाफ करें कार्यवाही: एसपी
थाना प्रभारियों को निर्देश देते एसपी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न हुई। इस दौरान सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी कर सम्बन्धित को निस्तारण किये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना, चौकी, शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया। मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए जागरुकता कार्यक्रमों में सराहनीय कार्य करने पर महिला आरक्षी पूनम यादव व माद्री तोमर को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
अपराध गोष्ठी में एसपी ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करें। पुराने लम्बित मुकदमों सहित वर्ष 2024 में पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण किया जाए। कहा कि थाना, चौकिया में जो मरम्मत की आवश्यकता है उसके संबंध में कराये जाने वाले कार्यों का इस्टीमेट बनाकर आवश्यक धनराशि प्राप्त कर अतिशीघ्र पूर्ण कराएं। बंदशुदा हिस्ट्रीशीट में अब तक मृतक हिस्ट्रीशीटर का अतिशीघ्र सत्यापन कर उनका खाका नष्ट कराये जाने के निर्देश दिए।
गोष्ठी में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ मऊ जयकरन सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक परितोष दीक्षित, प्रभारी सोशल मीडिया साइबर सेल निशिकान्त राय, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।