वृद्ध की संदिग्ध मौत पर हत्या की जताई आशंका

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

वृद्ध की संदिग्ध मौत पर हत्या की जताई आशंका

संवाददाता विवेक मिश्रा


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

11 जून को पड़ोसी चालक को ट्रक मालिक साथ ले गया था। बीती रात संदिग्ध दशा में मौत होने पर नाती ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में शोक छा गया।

सोमवार को मर्चरी हाउस में भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव निवासी नाती मुकेश ने बताया कि बीती 11 जून को बाबा रामबचन (70) पुत्र बोड्डा को गांव के ट्रक मालिक बादी साथ ले गया था। बीती रात बाबा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

ट्रक मालिक के पिता ने घर आकर बताया कि तबियत खराब है। जिला अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचा तो देखा कि मुंह से खून और झाग निकल रहा था। जिससे प्रतीत होता है कि जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।