छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

मतदाता जागरूकता रैली निकालते छात्र

मतदाता जागरूकता रैली निकालते छात्र


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकूट के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु बनाई गई कार्य योजना के अनुसार युवाओं को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को राधा कृष्ण पोद्दा इंटर कालेज सीतापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर चित्रकूट के युवा व छूटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु जागरूक करने का काम किये।

27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है तथा पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं की ओटर लिस्ट में खामिया है उन्हें दुरुस्त करा ले।जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 4व 5, 25 व 26 नवंबर  एवं 2 व 3 दिसंबर निर्धारित की हैं।इन दिनों BLO प्रत्येक बूथ में उपस्थित रहेगें। इस अवसर प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाठक,शिक्षक सुरेश प्रसाद,अजय कुमार,संतोष गुप्ता,कृष्णकांत,अखिलेश्वर,नेमचंद्र सिंह,सुमित, शालू कुमारी,शुषमा त्रिपाठी,अनिल कुमार ,नन्हेलाल आदि लोग उपस्थित रहे।