अधूरे भवन के टीनशेड में पढ़ाई कर रहीं छात्राएं

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

अधूरे भवन के टीनशेड में पढ़ाई कर रहीं छात्राएं

टीनशेड

अधूरे टीनशेड मे बैठी छात्राएं


:राजकीय बालिका इंटर कालेज की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अलंकार योजना से नए भवन निर्माण की उठाई मांग

संवाददाता विवेक मिश्रा 
 चित्रकूट

शासकीय जर्जर भवनों के मरम्मत के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत राजापुर तहसील क्षेत्र के जर्जर भवनों को चिन्हित करने के लिए राजस्व व शिक्षा विभाग की टीमें डीएम के निर्देशन में सर्वे कर रही है। वही राजापुर कस्बे के इकलौता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जो लंबे समय से जिला पंचायत के जर्जर भवन में संचालित हो रहा हैं जिसे अनदेखा किया जा रहा हैं।

तुलसी जन्मस्थली राजापुर में जिला पंचायत के जर्जर भवन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संचालित हो रहा हैं। हर समय खतरा बना रहता है। तत्कालीन सरकार ने नया विद्यालय बनवाने के लिए 98 लाख रुपए का बजट दिया था, लेकिन ठेकेदार अर्द्धनिर्मित गुणवत्ताविहीन भवन बनवाकर फरार हो गया था। तब से अर्द्धनिर्मित जर्जर भवन सफेद हाथी की तरह खड़ा हैं। 16-17 वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रशासन और शासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जर्जर भवन में लगभग एक हजार छात्राएं जोखिम उठाकर उमसभरी गर्मी व बरसात में टीनशेड के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मिश्रा व समाजसेवी समीर विश्वकर्मा, सुनील मिश्रा, पूर्व सभासद अशोक सोनकर, सभासद शंकर दयाल जायसवाल ने बताया कि पूर्व में कई शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से डीएम समेत जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी से मांग किया हैं कि व्यापक रूप से किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए छात्राओं के हित में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत नया भवन बनवाया जाए।