छत पर पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आए छात्र की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

छत पर पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आए छात्र की मौत

छत पर पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आए छात्र की मौत

छत पर पड़ी लोहे की छड़ हाईटेंशन तार में छूने से छात्र करंट की चपेट में आ गया


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। छत पर पड़ी लोहे की छड़ हाईटेंशन तार में छूने से छात्र करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली की चिंगारी से घर के सामने बने छप्पर में आग लग गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
ये घटना राजापुर थाना क्षेत्र के पियरिया माफी गांव में गुरुवार की शाम हुई। बताया गया कि छोटकू यादव का 12 वर्षीय पुत्र मनीष यादव छत पर पड़ी छड़ से खेल रहा था। तभी ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार से अचानक छड़ के छू जाने से मनीष करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली की चिंगारी से घर के सामने बने छप्पर में आग लग गई और छप्पर धू-धूकर जलने लगा। परिजन व पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गृहस्थी का सामान जल चुका था। मृतक छात्र दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह कक्षा छठवीं का छात्र था। मां केतकी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। पिता छीबों पावर हाउस में संविदा कर्मी लाइन मैन है।