सद्गुरु पब्लिक स्कूल में हुआ स्टूडेन्ट काउंसिल का गठन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सद्गुरु पब्लिक स्कूल में हुआ स्टूडेन्ट काउंसिल का गठन

छात्र - छात्राओं से जानकारी लेते हुए

छात्र - छात्राओं से जानकारी लेते हुए 


:निदेशक ने छात्रों को शपथ दिला ग्रहण कराया पदभार

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

सदगुरु पब्लिक स्कूल में स्टूडेंस काउंसिल का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ट्रस्टी निदेशक डॉ. बीके जैन एवं शिक्षा समिति की अध्यक्ष ऊषा जैन रहे।
प्राचार्य राकेश तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों को व्योम, वरुण, वसुंधरा और वायु हाउस में प्रीफेक्ट, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन आदि पद बनाए गए। जिसमें समीर सिंह हेड ब्वाय, आकांक्षा शुक्ला हेड गर्ल, ज्ञानेन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वाय, अनन्या जायसवाल स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल, संस्कृति सिंह कल्चरल सेक्रेटरी, ऋचा द्विवेदी डिसिप्लिन सेक्रेटरी, अथर्व शुक्ला वरुण हाउस कैप्टन, प्राची सिंह वरुण हाउस प्रिफेक्ट, अंशुमान पयासी वसुन्धरा हाउस कैप्टन, आरिफ अली वसुंधरा हाउस प्रिफेक्ट, राशि जायसवाल वायु हाउस कैप्टन, अन्नपूर्णिमा वायु हाउस प्रिफेक्ट, देवेन्द्र प्रताप व्योम हाउस कैप्टन, आशुतोष तिवारी व्योम हाउस प्रिफेक्ट नियुक्त किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी को बैच पहनाकर हाउस फ्लैग सौंपते हुए शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, सचिव आरबी सिंह चौहान, सुमन द्विवेदी, शंकरदयाल पांडेय, सुरेन्द्र तिवारी, उप प्राचार्य अंजली भटनागर, सीमा चौधरी सहित छात्र, छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।