अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : थानाध्यक्ष
जानकारी देते थाना प्रभारी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
थाना मऊ में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कार्यभार संभाला। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाएगी। महिला उत्पीड़न के मामलों में सख्त कार्यवाही होगी। क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों को चिन्हित कर अंकुश लगाने का कार्य करेंगें। क्षेत्र की जनता से उन्होंने अपील किया कि भयमुक्त होकर समस्या बता सकते हैं। कोई व्यक्ति अपनी शिकायत को लेकर किसी भी समय मिल सकता है। समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा। कहा कि अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं होगी।
व्यापारियों से कहा कि दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाएं। ताकि किसी भी आकस्मिक घटना पर तुरन्त एक्शन लिया जा सके। एंटी रोमियो दल को भी निर्देश दिए गए है कि महिलाओं एवं स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को जागरूक करें। जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।