जल्द शुरू कराएं एमसीएच विंग: डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

जल्द शुरू कराएं एमसीएच विंग: डीएम

बैठक लेते डीएम

बैठक लेते डीएम


उपकरणों के लिए शासन से मांग करने के सीएमओ को दिए निर्देश
संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट
डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में एमसीएच विंग खोह को क्रियाशील किए जाने के संबंध में बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान प्रथम फेज में प्रसव कार्य प्रारंभ किये जाने के लिए आवश्यक उपकरण, जांच, औषधियों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि 10 मई तक एमसीएच विंग को क्रियाशील हो जाना चाहिए। उन्होंने पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड आदि उपकरणों के बारे में चर्चा की। सीएमओ को निर्देश दिए कि उपकरण आदि की मांग शासन से करें। रामनगर व मानिकपुर के लाभार्थियों को नॉर्मल डिलीवरी कराये जाने के लिए प्रेरित करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाए। जटिल केसों को भी यहां पर शिफ्ट कराएं। एमसीएच विंग चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. ऊंषा सिंह ने कहा कि महिला स्वीपर की आवश्यकता होगी। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अस्पताल में स्वीपर महिलाएं अधिक है उसका यहां पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सीएमओ से कहा कि कैंटीन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। क्षेत्र की आशा व एएनएम की मीटिंग करें।
इस अवसर पर सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा, ओपी भास्कर आदि मौजूद रहे।