बुखार, पेटदर्द, व लू लगने से छ:लोगों की हुई मौत, सात मरीज भर्ती

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बुखार, पेटदर्द, व लू लगने से छ:लोगों की हुई मौत, सात मरीज भर्ती

ह


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

 जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में उल्टी दस्त व पेटदर्द, व हीट वेवब के मरीज बढ़ रहे हैं। मुख्यालय के  ओवरब्रिज के नीचे रहने वाली पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि पति लक्ष्मण (24) कबाड़ बीनने का काम करता था। शुक्रवार को वह कबाड़ बीनकर आया था और ओवरब्रिज के नीचे सो गया था। रात को अचानक उसकी तबीयत बिगडने लगी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पत्नी ने बताया की लू लगने से उसके पति की मौत हुई है ।

इसी तरह मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी छोटे भाई अवधेश ने बताया कि बड़ा भाई कमलेश (58) को पिछले चार दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके चलते उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया था। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मुख्यालय स्थित खोह अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत सही न होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा कर्वी कोतवाली अंतर्गत माफी कर्वी निवासी रामभगत (70) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

रैपुरा थाना क्षेत्र के बघवारा निवासी राजाराम (80) को बुखार के चलते पुुत्र सतीश कुमार जिला अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। जिला अस्पताल में डाक्टर ने मौत की पुष्टि की। रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी निवासी शिवशंकर साहू (31) को बुखार आने पर भाई रविशंकर जिला अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में डाक्टर ने इसकी पुष्टि की। बांदा जिले के बदौसा थाना के केवटरहा मोहल्ला निवासी जग्गू देवी (65) को पिछले तीन दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन झोलाछाप के इलाज करा रहे थे। हालत गंभीर होने पर पुत्री बिट्टन देवी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शवों को अपने घर ले गए।

इसके अलावा कहेटा माफी निवासी गीता (35), मुस्लिम पुरवा निवासी जुबैदा बेगम (65), मानिकपुर निवासी राकेश का पांच वर्षीय पुत्री आर्यन, सिद्धपुर निवासी पूजा (34), चुनहा पुरवा निवासी मनीष की 13 वर्षीय पुत्री जान्हवी,बल्दाऊगंज निवासी ओमप्रकाश (27), दुबारी निवासी अंकुश (22) व सपहा निवासी रामस्वरूप के पुत्र मयंक को उल्टी दस्त व बुखार के चलते भर्ती कराया गया है।