पूजा कर श्रीराम चरण पादुका यात्रा को दिखाई हरी झंडी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

पूजा कर श्रीराम चरण पादुका यात्रा को दिखाई हरी झंडी

चरण पादुका रथ को हरि झंडी दिखाते कमिश्नर व डीआईजी

चरण पादुका रथ को हरि झंडी दिखाते कमिश्नर व डीआईजी


साधु-संतो समेत आमजन ने की पुष्प वर्षा

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

प्रभु श्री रामचंद्र की तपोस्थली के खोही तिराहा पर भरतकूप से चलकर पहुंची श्री राम चरण पादुका रथ यात्रा का सांसद आरके सिंह पटेल, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सभासद खोही अरुण कुमार त्रिपाठी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तपोस्थली के साधु संत एवं आमजन ने भी चरण पादुका की पूजा अर्चन कर पुष्प वर्षा की। यह यात्रा बरहा हनुमान मंदिर, पर्यटक तिराहा से राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में पहुंची।

चांदी के खड़ाऊं देखने को उमड़े श्रद्धालु

 श्रीराम चरण पादुका यात्रा सोमवार को तीर्थ स्थल भरतकूप से अयोध्या तक के लिए पूजन के बाद धूमधाम से निकाली गई। भगवान श्रीराम की खडाऊं रूपी चांदी के चरण पादुका भव्य रथ पर रखे हैं। जिसके दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। जगह-जगह यात्रा का फूल माला से स्वागत किया गया।

आज कर्वी, पहाड़ी होकर राजापुर पहुंचेगी यात्रा

यात्रा रामयाण मेला परिसर में ठहरने के बाद आज मंगलवार को राजापुर की ओर निकलेगी। सुबह पहले कर्वी शहर के पुरानी कोतवाली परिसर में पहुंचगी। जहां पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा पहाड़ी कस्बा होते हुए गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली पहुंचेगी। जहां पर यात्रा का स्वागत होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एसडीएम प्रमोद झा ने अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।  

जांच टीम ने की चेकिंग

एस चेक व एलआईयू टीम ने श्री राम चरण पादुका रथ यात्रा के दृष्टिगत रामायण मेला सहित अन्य स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सघन जांच की। इस दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला।