ओरछा में दो अप्रैल से होगा श्रीराम महोत्सव: बुन्देला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ओरछा में दो अप्रैल से होगा श्रीराम महोत्सव: बुन्देला

ओरछा में दो अप्रैल से होगा श्रीराम महोत्सव: बुन्देला

कर्वी मुख्यालय स्थित डाक बंगले में पत्रकारों से रूबरू हुए बुंदेलखंड विकास बोर्ड


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। कर्वी मुख्यालय स्थित डाक बंगले में पत्रकारों से रूबरू हुए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा कि दो से नौ अप्रैल तक भगवान राम की नगरी ओरछा में श्रीराम महोत्सव होना है। इसमें बुंदेलखंड से लेकर दिल्ली, मुंबई के रामायण के विद्वतजन व रामायण पर आधारित नाट्य मंचन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कहा कि चित्रकूट व ओरछा भगवान श्रीराम की नगरी है लेकिन अयोध्या के मुकाबले यहां का विकास कमजोर है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार से बातचीत करेंगे। बुंदेलखंड में फिल्म सिटी व खेल सिटी बनाने का प्रस्ताव उन्होंने केंद्र सरकार के सामने रखा है। मिनी फिल्म सिटी चित्रकूट व खेल सिटी चरखारी में प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में पैसा कमाने की होड में सारी परंपराएं छूटती जा रही हैं। अनपढ़ वरिष्ठजनों के होने पर गांव में बिचौलिए इसका खूब फायदा उठाते हैं। ऐसे में अब फिर से बुंदेलखंड में प्रौढ़ शिक्षा की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए बुंदेली सेना झांसी व चित्रकूट मंडल में कैंप करेगी। कहा कि वह पृथक बुन्देलखंड की मांग को भूले नहीं है। कई बार केंद्रीय गृह मंत्री से भी बात कर चुके हैं। इस पर बातचीत होगी। बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं।