जिले में ओवर लोडिंग के खिलाफ चला अभियान :बालू व गिट्टी के सात ट्रक सीज
ओवर लोड ट्रकों की जाँच करते खनिज अधिकारी
खनिज अधिकारी की कार्यवाही से ट्रक संचालको में मचा हड़कंप
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
जिले में दौड़ रहे ओवरलोड गिट्टी व बालू भरे ट्रको के खिलाफ जिला खनिज अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक गाड़िया सीज की है।जिससे ट्रक संचालको में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया की देर रात्रि बरगढ़ थाना क्षेत्र में ओवरलोड गिट्टी व बालू से ट्रको के निकासी की शिकायत आरही थी जिस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ देर रात्रि चेकिंग के दौरान सात ट्रक गिट्टी व बालू से ओवर लोड मिले है। जिन्हे सीज कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।
खनिज अधिकारी की इस कार्यवाही से ट्रक संचालको में हड़कंप मचा हुआ है। खनिज अधिकारी ने बताया की ये अभियान निरंतर चलता रहेगा किसी भी दशा में ओवरलोड गिट्टी वा बालू का परिवहन नहीं होने दिया जायेगा।