क्रिटिकल व असुरक्षित बूथों का दुबारा भ्रमण करें सेक्टर मजिस्ट्रेट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

क्रिटिकल व असुरक्षित बूथों का दुबारा भ्रमण करें सेक्टर मजिस्ट्रेट

कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक लेते डीएम एसपी

कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक लेते डीएम एसपी


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों की व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

डीएम ने एसडीएम व सीओ से कहा कि क्षेत्र में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों से मतदान केंद्रों का दोबारा निरीक्षण अवश्य करा ले। सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश, शौचालय, रैंप, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल आदि सभी व्यवस्थाएं होना चाहिए। क्षेत्र के हल्का लेखपालों को भी इस कार्य में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल ऑफीसरों को भी निर्देश दें कि जो 85 प्लस के ऊपर गांव में मतदाता है उसमें जो मतदान केंद्र पर मतदान करने आना चाहते हैं उनको बूथ पर ही मतदान कराएं। असमर्थता होने पर प्रपत्र भराकर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने एडीएम व एएसपी से कहा कि जो क्रिटिकल व बल्नरेविल बूथ की सूची बनाई जाए कि किस विधानसभा क्षेत्र, थाना व तहसील में है। विवरण सहित उपलब्ध कराए।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण संपन्न कराना सभी का दायित्व है। अपने क्षेत्र के अंतर्गत गांवों का भ्रमण करें। निर्वाचन को प्रभावित करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कहा कि आगामी अंबेडकर जयंती एवं रामनवमी को लेकर भी जो सभा, जुलूस आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे उसके संबंध में भी सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ जयकरन सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।