सेवा शिविरों के माध्यम से बिछड़ों को मिलाते रहे स्काउट-रोवर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सेवा शिविरों के माध्यम से बिछड़ों को मिलाते रहे स्काउट-रोवर

 स्काउट गाइड का सेवा शिविर

स्काउट गाइड का सेवा शिविर


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के संयोजकत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भदई अमावस्या मेला में स्काउट, गाइड का सेवा शिविर खोया पाया केंद्र रामघाट एवं सीतापुर में लगाया गया। सेवा शिविरों के माध्यम से जनपद के कई विद्यालयों के स्काउट छात्र, रोवर, स्काउट शिक्षकों ने मेला में बिछड़े तीर्थ यात्रियों ,छोटे बच्चों व बुजुर्गों को मिलाने का काम दिनभर करते रहे। 

इस कार्य में सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, श्रीगंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी ,गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेड़ीपुलिया, ब्रह्मचर्य शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज कर्वी ,परम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवरामपुर के स्काउट व रोवर छात्रों सहित स्काउट शिक्षक सुरेश प्रसाद, प्रेमचंद, श्याम बिहारी सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण, दिनेश सिंह, मयंक शेखर दत्त गुप्त, हरिहरनाथ सिंह, मइयादीन पटेल, मोहनलाल दीन, दयानंद सिंह आदि मौजूद रहे।