विज्ञान फाउंडेशन ने 174 बच्चों को बांटी साइकिल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

विज्ञान फाउंडेशन ने 174 बच्चों को बांटी साइकिल

छात्रों को साईकिल की चाभी देते सीएमओ भूपेश द्विवेदी  व महंत मदन गोपालदास


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

चाइल्ड फंड के सहयोग से संचालित विज्ञान फाउंडेशन ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत मानिकपुर ब्लॉक के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे साइकिल एवं वॉटर कूलर वितरण किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कामदगिरि पीठम के अधिकारी मदन गोपाल दास महराज एवं सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी के साथ ही खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, अभिभावक उपस्थित रहे।

सीनियर प्रोजेक्ट ऑफीसर आशीष ने बताया कि मानिकपुर ब्लाक के 28 गाव एवं मऊ ब्लाक के 31 गांवो मे कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से  परियोजना क्षेत्र के मानिकपुर ब्लाक के 27 गांवो के 174 बच्चो को साइकिल वितरित की गयी है। इस मौके पर मनीष, अशोक, विजेंद्र, अखिलेश, जयगोपाल, राजधर, नमिता, संतोष, रोहिणी, दीपचन्द्र, संदीप, छेदीलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।