सभी जगह पूजे जाते हैं विद्वान: पांडेय

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सभी जगह पूजे जाते हैं विद्वान: पांडेय

पुरातन छात्र सम्मेलन में मौजूद लोग

पुरातन छात्र सम्मेलन में मौजूद लोग


:सम्मेलन में पुरातन छात्रों ने सीआईसी के गौरव गाथा पर डाला प्रकाश

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

मुख्यालय के चित्रकूट इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन पूर्व अध्यक्ष छेदी सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अतर्रा डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्ति प्रो. राममूर्ति पांडेय व विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कालेज के कैलाश चंद शुक्ला, उदित नारायण गर्ग, जुगल किशोर द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, विमल अग्रवाल, निवेदिता, माधवी पांडेय, काशी प्रसाद यादव, देवेश मिश्रा आदि पुरातन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुरातन छात्रों ने इस कॉलेज के गौरव एवं इतिहास को दोहराया और अपने अनुभव साझा किए।

मुख्य अतिथि राममूर्ति पांडेय ने कहा कि विद्वान सभी जगह पूजे जाते हैं। सीआईसी में हमेशा से विद्वान शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षण कार्य सबसे आगे रहा है। यही वजह रही है यहां के छात्र-छात्राएं देश विदेश में पदों पर रहकर कॉलेज का गौरव बढ़ा रहे हैं। सभी पुरातन छात्रों ने कॉलेज को आगे बढ़ाने में हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह चौहान ने अतिथियों, पुरातन छात्रों का स्वागत कर आभार जताया। शिक्षकों ने पुरातन छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण और बैज अलंकरण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार पांडेय ने किया।

कार्यक्रम में पुरातन छात्र सर्वजीत सिंह, विनोद सिंह, शंकर यादव, शक्ति प्रताप सिंह, रामबचन सिंह, फूलचंद चंद्रवंशी, मोनू यादव एड, राजेश्वर प्रसाद नामदेव, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, सेतुबंधु शुक्ला, लालमन, धीरेन्द्र सिंह, सतीश कुमार रैकवार, वीरेंद्र शुक्ला, विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे।