बाला जी मंदिर में हुआ संत समागम
संत समागम में मौजूद साधू संत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित श्री नर सिंह लक्ष्मण झूला मंदिर व श्री बालाजी मंदिर कर्वी के संयुक्त तत्वावधान में संत समागम का आयोजन हुआ।
संत समागम में कामदगिरि पीठ के उप पीठाधीश्वर मदन गोपाल दास, निर्मोही अखाड़ा के महंत दीनदयाल दास, संतोषी अखाड़ा के महंत राम दास, भरत मंदिर रामघाट के महंत दिव्य जीवन दास, निर्वाणी अखाड़ा के महंत आदित्य नारायण दास, भरत मिलाप के राममनोहर दास, विश्व हिन्दू परिषद के छेदीलाल गौतम, भागवत कथा व्यास आचार्य नवलेश दीक्षित, सुदामा तिवारी, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, उपाध्यक्ष हरिओम करवरिया, महामंत्री अश्विनी अवस्थी, अवध नारायण त्रिपाठी, नमो नारायण मिश्र, साकेत बिहारी मंदिर स्टाफ आदि ने शिरकत किया। महंतो ने बालाजी मंदिर के व्यवस्थापक कृपा शंकर तिवारी को आश्वस्त किया कि परिक्रमा मार्ग में हर रविवार को खिचड़ी वितरण एवं प्रत्येक अमावस्या को महाप्रसाद वितरण के कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
बालाजी मंदिर कर्वी के पुरानी बाजार धुस मैदान के निकट स्थित है। यह मंदिर नाथ पंथ के प्रणेता स्वामी मछिंद्रनाथ महाराज द्वारा लगभग पांच हजार वर्ष पुरानी नाथ पीठ है। मंदिर में श्री गुप्त नाथ जी की समाधि है। योगाभ्यानंद माधव नाथ महाराज 1857 से 1936 तक नाथ पंथ के अलौकिक संत थे। जिनका जन्म इसी मंदिर में हुआ था। इसके बाद इस पीठ पर विद्यमान अधिपति योगेश्वरानंद डॉ मंगल नाथ महाराज को नौ वर्ष की आयु में द्वारिका पीठ के शंकराचार्य ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तीन अप्रैल 1946 में पीठासीन किया। यह गद्दी वंश परम्परागत नहीं है। इसमें भारत वर्ष के अन्य प्रांतों के महायोगी विराजमान रहे हैं। जिसमें ब्रम्हचारी, संन्यासी, योगी तथा सांसारिक व्यक्ति भी सम्मिलित रहे हैं। संत समागम कार्यक्रम में बालाजी मंदिर की माता जी सीमा तिवारी ने मंदिर की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नई दिल्ली से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक प्रोफेसर डॉ गोविंद त्रिपाठी ने कहा कि वह अपनी मातृभूमि प्रति माह आते हैं। उन्होंने एक हजार रुपए खिचड़ी वितरण के लिए दान किया। कहा कि माह के एक रविवार को खिचड़ी वितरण उनकी ओर से कराया जाएगा। कार्यक्रम में बालाजी मंदिर कर्वी, रमाबैकुंठ, नर सिंह मंदिर के लोग मौजूद रहे। अंत में फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक कृपा शंकर तिवारी, गया प्रसाद द्विवेदी एड रहे। राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मनोज द्विवेदी ने आभार जताया है।