भिक्षावृत्ति-बालश्रम रोकने को चलाएं रेस्क्यू अभियान: सदस्य

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

भिक्षावृत्ति-बालश्रम रोकने को चलाएं रेस्क्यू अभियान: सदस्य

अधिकारीयों के साथ बैठक लेती आयोग की सदस्या

अधिकारीयों के साथ बैठक लेती आयोग की सदस्या


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने सोमवार को ज्ञान भारती इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। छात्राओं से चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर आदि के संबंध में पूछा। पढ़ाई आदि इंतजाम सही मिले।उन्होंने सर्किट हाउस में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा नगर निगम को बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम रोकने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए। आबकारी अधिकारी को आगामी 12 से 23 जनवरी तक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए कहा है। बीएसए से कहा कि आरटीई के अधिक से अधिक बच्चों का एडमिशन कराएं। कार्यक्रम अधिकारी को पोषण वाटिका बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया, प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, बीएसए लव प्रकाश यादव, सीएमएस, सीओ सिटी, कार्यक्रम अधिकारी, आबकारी अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी, सीडब्ल्यूसी टीम, बाल संरक्षण अधिकारी, महिला शक्ति टीम उपस्थित रहे।

आयोग सदस्य ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण :सफाई, बेडशीट व सर्जिकल औजार बदलने के दिए निर्देश

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने सोमवार को जनपद के जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर, बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल में साफ सफाई रखने, बेडशीट बदलने और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों के हाल जाने। संप्रेक्षण गृह में स्वच्छता के लिए कहा। यहां सारी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ सिंह, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, जिला समन्वयक मीनू सिंह मौजूद रहे।