12 पीड़ितों के खातों मेें वापस कराए 3 लाख 38 हजार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

12 पीड़ितों के खातों मेें वापस कराए 3 लाख 38 हजार

जलसाजो से ठगी किये गए रूपये को ऑनलाइन ट्रांसफर कर प्रमाण पत्र देते पुलिस कर्मी

जलसाजो से ठगी किये गए रूपये को ऑनलाइन ट्रांसफर कर प्रमाण पत्र देते पुलिस कर्मी


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए 12 साइबर अपराध पीड़ितों के 3 लाख 38 हजार 224 रुपये वापस कराए गए हैं। वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजन को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय राजकमल के पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी विजय सिंह ने टीम के साथ 12 साइबर अपराध पीड़ित व्यक्तियों के कुल 3 लाख 38 हजार ,224 रुपये उनके खातों में वापस कराये हैं। टीम में आरक्षी सर्वेश कुमार, प्रशांत कुमार, प्रवीन रावल का भी सहयोग रहा।

गौरतलब हो कि वर्तमान में आमजन बैंक आने जानें व बैंकिग औपचारिकताओं में नष्ट होने वाले समय से बचने के लिये डिजिटल लेनदेन के चलते असावधानी होने पर साइबर ठगी का शिकार भी हो रहे है। ऐसे में सावधानी की सख्त जरूरत है। किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। थाना के साइबर हेल्प डेस्क व जनपदीय साइबर सेल को तत्काल सूचना दें।