झमाझम बारिश से लबालब हुई कस्बे की सड़कें

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

झमाझम बारिश से लबालब हुई कस्बे की सड़कें

में

झमा झाम बारिश से राजापुर के बालिका इंटर कालेज में भरे पानी से गुजरती छात्राएं


जल निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने से हुई परेशानी

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

कई दिनों से हल्की बारिश के बाद शनिवार की सुबह करीब एक घण्टे झमाझम वर्षा से उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं नगर की सड़कें पानी से लबालब भर गई। गली मोहल्लों में जलभराव व कीचड़ से आवागमन में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। स्कूल और कालेजों तथा नगर पंचायत परिसर में लबालब पानी भर गया।

शनिवार को लगभग एक पखवाडे बाद बरसात हुई। भीषण गर्मी से व्याकुल लोगों को झमाझम बारिश के चलते राहत मिली है। ट्यूब वेलों के भरोसे धान की रोपाई तो की गई थी, लेकिन बिजली की आंखमिचौली और लो वोल्टेज से किसान परेशान रहे। काफी दिनों से बरसात न होने पर धान की फसल सूख रही थी। यहां तक कि खेतों में अरहर, मूँग, उड़द की फसल किसानों ने कड़ी मेहनत और भारी भरकम लागत लगाकर बोया था लेकिन बरसात के अभाव में खेती सूख रही है।

अचानक झमाझम बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। वर्षा का पानी नगर के प्रमुख मार्गों के अलावा गली मोहल्लों में लबालब भर गया। कीचड़ और गन्दगी का अंबार सड़कों पर फैला तो आवागमन में लोगों को दिक्कतें हुई। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी सड़कें पानी और कीचड़ से भर गई।

कस्बे में जल निकासी न होने के चलते तुलसी इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व कंपोजिट विद्यालय में छात्र, छात्राएं लबालब भरे पानी से निकलने को मजबूर हुए। यही हाल नगर पंचायत परिसर में देखने को मिला। ऐसे में नगरवासियों को जरूरत के कार्य के लिए कार्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।