बस-टैक्सी चालकों को दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ
उत्कृष्ट कार्य करने पर कर्मियों को किया गया सम्मानित
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट। शासन के आदेश के अनुपालन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में प्रभारी यातायात मनोज कुमार ने नियत तिथियों में कार्यक्रमो का आयोजन कराया। इसी क्रम में सोमवार को नवीन रोडवेज बस स्टैंड बेड़ीपुलिया में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार, पीटीओ संतोष तिवारी की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस के तीन कर्मियों, मुख्य आरक्षी मुबीन खान, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सिंह, आरक्षी नीतेश कुमार यादव को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी केशव शिवहरे, बस एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।