डंपर की टक्कर से रिटायर्ड फौजी की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरगढ़ से शंकरगढ़ के बीच टकटई गांव के पास डंपर की टक्कर से सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मऊ थाना क्षेत्र के पूरब पताई निवासी अवधेश सिंह (48) बाइक से प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र के सोनवर्षा गांव रिश्तेदारी में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वह टकटई गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आए डंपर ने टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से डंपर लेकर चालक भाग निकला। सेवानिवृत्त फौजी की मौत से पत्नी रेखा सिंह व तीन पुत्रियां माया, छाया व राखी का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। सोमवार को सेवानिवृत फौजी का शव गांव पहुंचा तो सभी की आंखे नम रहीं। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ।