चार दिन से पानी को तरस रहे मोहल्लेवासी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मानिकपुर कस्बे के इंदिरा नगर व शिव नगर में चार दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके चलते स्थानीय निवासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। दो सौ मीटर दूर स्थित एक कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं। इंदिरा नगर निवासी विकास, रामेकेश, चंद्रन, गुड्डू, विजय आदि ने बताया कि मानिकुर कस्बे के इंद्रिरा नगर व शिव नगर मोहल्ले में पेयजल का संकट गर्मी भर बना रहा। बरसात आने के बाद भी सही नहीं हो रहा है। चार दिन से मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हुई। दो सौ मीटर दूर कुआ से पानी लाने को मजबूर है। डिब्बे को साइकिल में रखकर पानी लाते हैं।
बताया कि जब जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो हर बार कहा जाता है कि बिजली की आपूर्ति नहीं होने से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। जबकि सच्ची यह कि पानी की सप्लाई की नहीं जाती है। जल संस्थान के इंटेक वेल में लगे उपकरण जर्जर हो चुके है। नगर में लगी पाइप लाइने भी जर्जर हैं। आए दिन टूट जाती है। इससे पानी की सप्लाई नहीं होती है।
जल संस्थान के जेई मुलायम सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर व शिव नगर मोहल्ले में कुछ घर ऊंचाई में बसे है। जहां पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। जिसके लिए योजना बनाकर नई पाइप लाइन डाली जाएगी।