झमाझम बारिश से मिली राहत, किसानों के खिले चेहरे

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

झमाझम बारिश से मिली राहत, किसानों के खिले चेहरे

म


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

गरज चमक के साथ लगातार चार घण्टे की झमाझम बारिश हुई। जिससे उमसभरी गर्मी में लोगों ने राहत मिली। सड़कों व खेत में पानी ही पानी नजर आया। किसान काफी दिनों से खरीफ की बुआई के लिए पानी का इंतजार कर रहे थें। इस बरसात से खुशी की लहर दौड़ गई है।

सोमवार को करीब तीन बजे सुबह से लगातार चार घण्टे की मूसलाधार बारिश से लोगों की दिनचर्या थम गई थी। नगर पंचायत की सड़कें या फिर गाँव के गली, मोहल्ले हर जगह पानी भर गया। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कम्पोजिट विद्यालय नगर पंचायत परिसर में लबालब पानी भर गया। चारों तरफ सड़कों पर कीचड़ व जलभराव की स्थिति पैदा हो जाने के कारण व्यापारी कीचड़ की सफाई करते रहे। कस्बे की कई दुकानों में बरसात का पानी हिलोरें मार रहा था। इसके पहले भी कई वर्षों से जलभराव की स्थिति का सामना दुकानदार व नगरवासी झेलते चले आ रहे हैं, लेकिन आज तक जल निकासी की कोई व्यवस्था प्रशासन ने नहीं कराई। चार घण्टे की बरसात ने उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत दिलाई है वहीं चारों तरफ पानी लबालब भर गया।

किसान सुंदरलाल द्विवेदी, राम नरेश द्विवेदी, हरिश्चंद्र पांडेय, सारंगधर मिश्रा, राकेश श्रीवास ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में बारिश हो जाने से किसान खरीफ की फसल धान की जई तथा ज्वार, बाजरा, मूँग, अरहर, तिल बो सकते हैं।