पत्रकार को रिहा करें, रद्द हो काले कानून

सदर तहसील में प्रदर्शन करते कामरेड रूद्र प्रशाद मिश्रा
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
न्यूज क्लिक के खिलाफ किसान आंदोलन को राष्ट्रविरोधी, विदेशी आतंकवादी ताकतो द्वारा वित्त पोषित होने का आरोप लगाने वाली झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। जिसे वापस किए जाने को लेकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर एसडीएम न्यायिक को सौपा है।
सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा रुद्रप्रसाद मिश्र की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया। राष्ट्रपति संबोधित सौपे गए ज्ञापन में कहा कि भाजपा के केन्द्र सरकार के किसानों के खिलाफ अफवाह फैलाने व किसान आंदोलन को कलंकित करने के मकसद ने न्यूज क्लिक के खिलाफ झूठी रिपोर्ट के माध्यम से किसान विरोधी कहानी गढ़कर किसानों से बदला लेने की कोशिश की जा रही है। जनविरोधी काले कानून का दुरुपयोग कर न्यूज क्लिक के पत्रकारों को जेल भेज दिया गया। सरकार बड़े पैमाने पर लोगों से अलग थलग होती जा रही है। इसीलिए सत्तावादी उपायों और अघोषित आपातकाल लगाने पर आमादा है। झूठे आरोप लगाकर किसानों के आंदोलन को नष्ट किया जा रहा है। किसानों का आंदोलन देशभक्त था। झूठी रिपोर्ट वापस की जाए। न्यूज क्लिक के पत्रकार को रिहा करें। जनविरोधी काले कानून को रद्द हों।
इस मौके पर लल्लूराम, शिव प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, शिवमोहन, रामसहाय, शिवम द्विवेदी, मुन्नू, चुनकूराम पाल, अजय सिंह, राजाराम आदि मौजूद रहे।