रेल महाप्रबंधक ने मानिकपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

रेल महाप्रबंधक ने मानिकपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

मानिकपुर स्टेशन का निरीक्षण करते रेल महाप्रबंधक

मानिकपुर स्टेशन का निरीक्षण करते रेल महाप्रबंधक


 संवाददाता विवेक मिश्रा

चित्रकूट


महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज व मानिकपुर खण्ड का विंडो ट्रेलिंग तथा मानिकपुर स्टेशन का निरीक्षण कर संरक्षा और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जाँच की। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से ट्रैक का निरीक्षण किया।विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टानलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया गया। इसी क्रम में उन्होंने मानिकपुर स्टेशन का निरिक्षण किया।
 

अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित मानिकपुर स्टेशन का भी किया निरीक्षण

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मानिकपुर स्टेशन का भी चयन किया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन का विकास कार्य किया जाना है, इसी उद्देश्य के दृष्टिगत महाप्रबंधक ने मानिकपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं, सर्कुलेटिंग एरिया के सौन्दरीकरण, प्रतीक्षालय, संयुक्त लोको पायलट एवं गार्ड विश्राम गृह में सुविधाएं, स्टाफ के खानपान की गुणवत्ता एवं विकास कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रतीक्षालय और स्टेशन पर यात्रियों से फीडबैक भी लिया।इस मौके पर मण्डल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा एवं प्रयागराज मण्डल के अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।