नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्ता को हुई कार्यशाला
सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के कार्यशाला में मौजूद चिकित्सक
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन 20-20 की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमे उप्र, मप्र एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में छोटे बड़े संस्थान एक साथ मिलकर काम करते हुए अपने अनुभव साझा कर। जिससे गुणवत्ता भी आएगी।
कार्यशाला का उद्घाटन सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बीके जैन, विजन 20-20 के ट्रेजरर कुलदीप सिंह, प्रसो फाउंडेशन के प्रेसीडेंट जीवीएस मूर्ति, सेवा फाउंडेशन से ग्लोबल के ट्रेनर अरुण आचार्या, साइट सेवर के स्टेट प्रोग्राम लीड प्रमोद त्रिपाठी, विजन 20-20 इंडिया की प्रोग्राम मैनेजर कल्पना यादव, ट्रस्टी डा इलेश जैन ने गुरुपूजा व दीप प्रज्जवलन कर किया।
ट्रस्टी डा इलेश जैन ने कहा कि विजन 20-20 एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए सभी अपनी समस्याएं एक दूसरे के सामने रख सकते है। सबको बिना हिचक आपस में अपने अनुभव साझा करना चाहिए। डायरेक्टर डा बीके जैन ने कहा कि अगर संगठित होकर काम करेगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। उन्होंने पोलियो और अंधत्व निवारण का उदाहरण दिया। कहा कि ज्यादा से ज्यादा अंधत्व के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थानों को इस विजन में जुड़ना चाहिए।