ट्रेन के टायलेट में मिला जेवरात-नकदी से भरा पर्स

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ट्रेन के टायलेट में मिला जेवरात-नकदी से भरा पर्स

ट्रेन मे हुई घटना की जानकारी देती महिला यात्री

ट्रेन मे हुई घटना की जानकारी देती महिला यात्री


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

नई दिल्ली से रीवा सुपरफास्ट ट्रेन में महिला का पर्स एसी कोच से गायब हों गया। ट्रेन के स्कार्ट व टीटीआई को सूचना मिली तो खोजने पर सोने के आभूषण व पैसे से भरा पर्स बाथरूम मे मिला । इस पर दंपति ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार रीवाचंल एक्सप्रेस के एसी कोच के ए 4 बोगी के बर्थ संख्या 49-50 में उपेन्द्र सिह अपनी पत्नी विंदु सिंह के साथ नई दिल्ली से सतना के लिए यात्रा कर रहे थे।

ट्रेन प्रयागराज से मानिकपुर के लिए आ रही थी तभी महिला की नीद खुली तो पर्स गायब होने से हडकप मच गया। आनन फानन मे महिला के पति ने ट्रेन मे तैनात टीटीआई व जीआरपी पुलिस को सूचना दी। जीआरपी और ट्रेन स्टाफ मौके पर पहुंच खोजबीन की तो पर्स बाथरूम में मिला।

मानिकपुर जीआरपी प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे सिराथू से प्रयागराज के बीच का मामला है। प्रयागराज ट्रेन स्काट मामले की जानकारी में जुटे हैं। बताया कि यात्री दंपति ने कोई तहरीर नही दी और न ही पर्स से नगदी व आभूषण चोरी हुआ। सीट से बाथरूम मे पर्स कैसे चला गया इसकी जांच की जाएगी।