शहर में कराई जाए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति: विधायक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

शहर में कराई जाए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति: विधायक

सदर विधायक अनिल प्रधान

सदर विधायक अनिल प्रधान


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

शहर में पाइप लाइन सप्लाई से गंदा पानी आ रहा है। ऐसे में शहरवासी गंदे पानी के इस्तेमाल को मजबूर हैं। इस विकट समस्या को लेकर सदर विधायक ने डीएम समेत एक्सईएन को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

बुधवार को सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने डीएम अभिषेक आनंद सहित एक्सईएन को लिखे पत्र में कहा कि कर्वी शहर में विगत एक सप्ताह से पेयजल पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है। जिसे पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। कई तरह की बीमारियां होने की संभावना है। शहरवासी गंदे पानी का इस्तेमाल करने को विवश हैं। ऐसे में तत्काल प्रभाव से आमजन को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए। जिससे बीमारियों से बचा सके। मांग कि जल्द पेयजल आपूर्ति में सुधार कर अवगत कराया जाए।